धमतरी। ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार सीआरपीएफ जवान को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम बिरेझर में ट्रक की ठोकर से सीआरपीएफ के एक जवान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिरझेर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मोहन कंवर ग्राम छाती का रहने वाला है और वह सीआरपीएफ दिल्ली में पदस्थ है और दीपावली मनाने अपने गांव छुट्टी लेकर आया था।
इसी दौरान आज बिरेझर के पास सामने की तरफ से तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते आ रहे ट्रक के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। बहरहाल बिरेझर पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
