गरियाबंद। मामला छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा का है जहां यशवंत नागवंशी ने अपने ही पिता को जमीन संबंधी बातों में विवाद होते हुए राजेश नागवंशी की जलाऊ लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या कर दी जिससे उनकी मौत हो गई थी।
थाना छुरा प्रभारी द्वारा तत्परता से मृतक राजेश नागवंशी की मृत्यु के अनसूलझे मामले को सुलझाने की चुनौती लेकर मामले में सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा किया है।
छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरा का है जहां राजेश नागवंशी के बेटा यशवंत नागवंशी जो कि ओडिसा में काम करता था। जो कि अपने गांव में आया था। जो अपने पिता से जमीन बेचने को लेकर विवाद करने लगा।
जबकि गांव के एक व्यक्ति द्वारा दोनों पिता पुत्र के बीच झगड़े को छुड़ाने लगा लेकिन झगड़े के बीच में ही उसने लकड़ी के डंडे से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके पिता की वही पर ही मृत्यु हो गई और वहां से फरार ही गया। जिसे छुरा पुलिस द्वारा आरोपी को ओडिसा से पकड़ा गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया।