ED और IT पर भुपेश बरसे, पूछताछ के नाम पर मारपीट व मुर्गा बनाने पर उठे सवाल, एक साथ कई ट्वीट से दी चेतावनी

by Kakajee News

रायपुर। ईडी छत्तीसगढ में लगातार छापेमार कार्यवाही कर जांच करते हुए बड़े पैमाने पर नगद सहित कई महत्वपूर्ण कागजातों के जरिये एक आई ए एस अधिकारी सहित तीन बड़े कोल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में लगी है।लेकिन कल सुबह से लेकर देर शाम तक छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसी ED को लेकर एक के बाद एक लगातार 6 ट्वीट कर डाले।उनके इस ट्वीट में ये ED पर सीधा हमला करने से जोड़ा जा रहा है।भुपेश के किये गए ट्वीट में लिखा है


बिना खानी पीना के देर रात तक रोकना,जबरन घर से उठाना,उनको मुर्गा बनाना,मारपीट करना जैसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। एक के बाद एक ट्वीट से छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर सीधे सीधे आरोप लगा डाला है।


अब देखना है कि मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को ईडी और केन्द्र सरकार कितनी गंभीरता से लेती है या अपनी कार्यवाही इसी तरह जारी रखती है।भुपेश बधेल के एक ट्वीट में एक बार ये भी है कि नियमानुसार कार्यवाही करें तो हम पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं मगर इस तरह के गैरकानूनी कृत्य बिल्कुल भी स्वीकार योग्य नहीं हैं।


वहीं सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ में ईडी की बहुत बड़ी कार्यवाही के भविष्य में संकेत मिल रहे हैं। इसमें उद्योग से जुड़े कुछ बड़े नाम और नौकरशाहों के नाम के साथ बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ के संकेत मिल रहे हैं।


देखना ये है कि ईडी और छत्तीसगढ सरकार के बीच कुछ बड़ी अनबन होगी या मामला शांतिपूर्वक एक कानूनी प्रक्रिया से निबटेगा।बहरहाल ये सब भविष्य के गर्भ में है।पिछले कुछ दिनों से जिस तरह छत्तीसगढ में बड़ी संख्या में ईडी के अधिकारियों व कर्मचारियों का जमाबड़ा बना हुआ है उससे साफ है कि ईडी जल्दी ही छत्तीसगढ़ में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है और इसी कारण दिल्ली से राजधनी में इनकी टीम ने बड़ी हलचल तेज कर दी है।

Related Posts