डिस्ट्रिक्ट जज रजनीश श्रीवास्तव हुए मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित, ए डी जे प्रतिभा वर्मा एवं जज सतप्रीत छाबड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में हुईं शामिल

by Kakajee News

रायगढ़। जिले के शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय में संविधान दिवस का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. तिवारी के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डॉ. पी. बी. बैस के निर्देशन एवं राजनीति विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. कुसुम मिश्रा व डॉ. मनोरमा पाण्डेय के संयोजकत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर उद्देशिका का वाचन, भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुई तत्पश्चात परिचर्चा और अतिथियों का उद्बोधन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान. श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान. श्रीमती प्रतिभा वर्मा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री सतप्रीत कौर छाबड़ा सम्मिलित हुईं। शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. ए के तिवारी द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे उद्देशिका का वाचन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।


तत्पश्चात ‘लोकतंत्र और भारतीय संविधान’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। भाषण के उपरांत भारतीय संविधान विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सभी संकायों के लगभग 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों में भारतीय संविधान से संबंधित इस क्विज प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद परिचर्चा आयोजित की गयी जिसमें न्यायविदों ने अपने विचारों को व्यक्त कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। परिचर्चा में सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें मंच पर यथोचित स्थान दिया गया। तदोपरांत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी।


एन सी सी कैडेट्स ईशा यादव, कमल चौहान, सत्या, किशोर एवं साथियों द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर एम. ए. राजनीति विज्ञान की छात्रा राजेश्वरी ने राज्यगीत अरपा पैरी के धार एवं संविधान गीत की भी सस्वर प्रस्तुति दी। संगीतमय इस मनमोहक प्रस्तुतियों के बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर पुनः स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य डॉ. ए के तिवारी ने स्वागत वक्तव्य दिया। उन्होंने मान. न्यायाधीशों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनन्दन करते हुए महाविद्यालय के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन समस्त भारतवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। गुलामी की लंबी दासता के बाद स्वतंत्रता प्राप्ति फिर भारत की जनता द्वारा किये गए संविधान निर्माण का इतिहास अत्यंत प्रेरक है। उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान स्वरूप की स्थापना में संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि का महत्वपूर्ण योगदान है।


प्राचार्य के वक्तव्य पश्चात अतिथि व्याख्याता हिंदी सौरभ सराफ ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज हमें जो भी अधिकार प्राप्त हैं वे सब संविधान की देन है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं अन्य मनीषियों के चिंतन की उपज हमारा यह संविधान विश्व का सबसे विस्तृत संविधान है जिसमें देश के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा का उपक्रम दिखायी देता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत को विकसित राष्ट्रों के साथ खड़ा करने की दिशा में भी संविधान का विशिष्ट महत्व है। श्री सौरभ के वक्तव्य पश्चात आयोजन के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान. श्री रजनीश श्रीवास्तव जी का उद्बोधन हुआ। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय में बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है क्योंकि ये बच्चे की देश का भविष्य हैं।


उन्होंने इस अवसर पर भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते एवं उसके व्यावहारिक पक्षों पर विस्तृत रूप से विचार रखे। उन्होंने देश में अलग अलग स्थानों पर शोषण का शिकार हो रहे बच्चों के पुनर्वास में विधिक सहायता टीम के प्रयासों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ संविधान के प्रावधानों से परिचित होना ही पर्याप्त नहीं है अपितु हमें उसे व्यवहार में शामिल करने की भी आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग जिस प्रकार सूचनाओं की बिना पड़ताल किये उसे अन्य लोगों को भेजते हैं यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए हमें ऐसा करने से बचना चाहिए।


संविधान दिवस की महत्ता पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए इसकी अलग अलग विशिष्टाओं को भी रेखांकित किया और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन पश्चात समस्त अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. पी बी बैस ने राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से समस्त अतिथियों एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोरमा पाण्डेय द्वारा किया गया। इस भव्य आयोजन में डॉ. अशोक मेहर, डॉ. पवन कुमार अग्रवाल, डॉ. अनिल पाणिग्राही, डॉ. आर. के. तम्बोली, डॉ. रवींद्र कौर चौबे, डॉ. शारदा घोघरे, प्रो. प्रो. लक्षेश्वरी, प्रो. अशोक कुमार पटेल, प्रो. अनिता पाण्डेय, प्रो. अमित धर दुबे, प्रो. किरण सिंह, प्रो. उत्तरा कुमार सिदार, प्रो. प्रताप चौधरी, प्रो. अर्जुन झा, प्रो. अंकिता सिद्धार्थ, प्रो. दीप्ति निकुंज, प्रो. लाकेश जांगड़े, प्रो. एवन्ति पटेल, श्री राकेश गिरी, डॉ. गरिमा तिवारी, सुश्री नीला प्रधान, श्री सौरभ सराफ, महाविद्यालयीन स्टाफ श्री जांगड़े, श्री एस पी मेहरा, श्री जगदीश पटेल, श्री निषाद, श्री प्रदीप महाणे, श्री शशि सिदार, श्री संदीप एवं विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस आयोजन की सफलता में राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त प्राध्यापकों, एन सी सी अधिकारी डॉ. शारदा घोघरे, एन सी सी केडेट्स, शैलेन्द्र राठिया, आकाश नन्दे, नवीन दुबे एवं अन्य विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Posts