Raigarh News:- शासकीय महाविद्यालय तमनार के करमा नृत्य समूह ने दिनांक 19.10.2023 को शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य महाविद्यालय रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा आयोजित तृतीय कुलोत्सव लोकनृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में रायगढ़ – सारंगढ़ एवं जांजगीर जिले की चयनित सर्वश्रेष्ठ 06 टीमों के निर्णायक मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पामगढ़ महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान पर भंवरसिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा की टीम रही।
Raigarh News:- प्रतियोगिता का प्रथम चरण दिनांक 13 अक्टूबर को के जी कॉलेज रायगढ़ में आयोजित हुआ था जिसमें रायगढ़ सारंगढ़ जिले की कुल 25 टीम ने हिस्सा लिया था। तमनार महाविद्यालय ने प्रथम चरण में 25 टीमों में से द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में महाविद्यालय ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस नृत्य के कोरियोग्राफर परमेश्वर राठिया एवं निर्देशक कमल यशवंत सिन्हा थे।
Raigarh News:- नृत्य में लीड डांसर की भूमिका में सुचि पटनायक एवं टिकेश्वर राठिया थे। महेंद्र चौहान ने इस प्रस्तुति के आरंभिक गीतों को अपनी आवाज दी।पूर्णिमा, प्रज्ञा, सीमा,गायत्री, अंजली, वृंदावती,श्रवण,निर्मल,कमलेश, राज,मुकेश, रोशन एवं चंद्रकांत करमा दल का हिस्सा थे। इसके पहले वर्ष 2021 में भी प्रथम कुलोत्सव में तमना