सीतापुर। इस वक्त की बड़ी खबर सीतापुर से मिल रही है। जहां एनएच 43 में स्कूटी सवार पति पत्नी का हाईवा से टक्कर हो गया। इस घटना में जहां पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर क्षेत्र के एनएच 43 चलता के पास आज शाम उस समय हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई जब स्कूटी सवार पति पत्नी अपना निजी काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सीधे हाईवा से जा टकराई।
इस दुर्घटना में जहां स्कूटी चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं स्कूटी के पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से हाईवा चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
