रायगढ़। तेज रफ्तार बस की चपेट मंे आने से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया इसे बावजूद ग्रामीणों का चक्काजाम जारी था। जिला प्रशासन और बस मालिक के द्वारा तत्कालीक सहायता राशि दिये जाने बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। जिसके बाद इस मार्ग में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।
इस संबंध मंे मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से शक्ति-कोरबा जाने वाली बस आज कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरापाली के पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने चक्काजाम शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम करने की सूचना मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया। परंतु गुस्साये ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिये जाने की बात पर अड़े रहे। जिसके बाद बस मालिक के द्वारा 50 हजार रूपये एवं जिला प्रशासन के द्वारा तत्कालीन सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। जिसके बाद ही इस मार्ग में वाहनों का फिर से सुचारू रूप से आवागमन हो सका। इस दौरान इस मार्ग में सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।