चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

रायपुर। प्रार्थी शेखअबु सिद्दीक ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 04 कमल विहार रायपुर में रहता है एवं ए.टी. ज्वेलर्स में काम करता है। दिनांक 11 दिसम्बर को रात्रि करीबन 10 बजे प्रार्थी का भांजा शेख इस्माईल प्रार्थी के घर के बाहर मोबाईल में बात कर रहा था इसी दौरान प्रार्थी को उसके भांजे की चिल्लाने की आवाज आई जिसे सुनकर प्रार्थी तथा उसका दुसरा भांजा शेख फारूख दोनों घर के बाहर निकलकर देखे तो कुछ अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भांजे शेख इस्माईल के साथ अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हत्या की नियत से उसके शरीर पर चाकू से वार कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 307, 397, 398, 294, 323, 506, 34 भादवि. धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी गिरीश दुबे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संगम पैलेस के पीछे संतोषी विहार बोरियाखुर्द रायपुर में रहता है तथा इलेक्ट्रेशियन का काम करता है। प्रार्थी 15 दिसम्बर शाम करीबन 07.00 बजे लालपुर स्थित शराब भठ्ठी गया था। इसी दौरान अज्ञात तीन लड़के वहां आकर प्रार्थी के पेंट के जेब में हाथ डालने लगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर जबरदस्ती उसके जेब से मोबाईल फोन एवं नगदी रकम निकाल लिये।

प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर तीनों लड़को के द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के सीने एवं सिर पर चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। घटना के दौरान तीनों लड़के आपस में अनिल, वासुदेव एवं भूपेन्द्र नाम से बात कर रहें थें। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 307, 397, 398, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

लूट/जानलेवा हमले की उक्त घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आहत व आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त अरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुआ जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिकरापारा निवासी वासुदेव निषाद उर्फ छोटू को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार वासुदेव निषाद उर्फ छोटू से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने भाई भूपेन्द्र निषाद तथा अपने साथी अनिल विश्वकर्मा के साथ मिलकर उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी भूपेन्द्र निषाद एवं अनिल विश्वकर्मा की पतासाजी करते हुए उन्हें भी पकड़ा गया।

Related Posts

Leave a Comment