शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपियों को आबकारी टीम शहर प्रभारी आशीष उप्पल ने भेजा जेल

by Kakajee News

रायगढ़. कलेक्टर भीम सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल ने अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही करने विभाग को निर्देशित किया है।
गांधी जयंती शुष्क दिवस पर आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर प्रभारी आशीष उप्पल को आबकारी नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली कि गांधी नगर में अवैध महुआ मदिरा की बिक्री हो रही है।

आशीष उप्पल ने टीम के साथ तत्काल छापामार कार्यवाही की गांधी नगर निवासी फूलबाई भारद्वाज पति पूरन भारद्वाज थाना चौकी जूटमिल रायगढ के पास 06 बल्क लीटर महुआ मदिरा और इंदिरा नगर निवासी लक्ष्मी यादव पति स्व. पंचराम यादव थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के पास 05.760 बलक लीटर मसाला मदिरा बरामद किया गया |

कुल 11.760लीटर मदिरा बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया | आशीष उप्पल आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर के साथ टीम मे आरक्षक शिव वैष्णव,जीतेश नायक, प्रवीण जांगड़े , गीता देवी कमल के साथ वाहन चालक मकबूल अली की सराहनीय भूमिका रही।

Related Posts

Leave a Comment

21:03