रायगढ़. पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष पर्यटकों की हत्या से देशवासियों में बेहद आक्रोश व क्षोभ है। यह समय एकजुट होकर न केवल शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होने का समय है वरन कायर पाकिस्तानियों को यह जतलाने का समय भी है कि आतंकवाद को नेस्तोनाबूद करने में देश का हर नागरिक एकजुट है। अतः श्री श्याम मंडल, रायगढ़ के सभी सदस्यों एवं समस्त श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि एक श्रद्धाजंलि सभा आज शुक्रवार, 25 अप्रैल को सायं ठीक 6 बजे श्री श्याम मंदिर में राखी गई है। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात एक केंडिल मार्च के रूप में यह जुलूस श्री श्याम मंदिर से आरंभ होकर गांधी प्रतिमा पहुंचेगा, जहां मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जायेगी।
श्री श्याम मंडल के समस्त सदस्यों एवं समस्त श्याम प्रेमियों से विनम्र अपील है कि देश के प्रति श्री श्याम प्रेमियों की एकजुटता का संदेश देने हेतु समय निकालकर श्रद्धांजलि-सभा एवं केंडिल मार्च में शामिल होने का कष्ट करें।
36
