जगदलपुर. सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम तोयपारा में बीती रात नवाखाई के दौरान विवाद होने से 2 युवकों की मारपीट के दौरान मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी है, वही इसके कारणों का पता लगाने में जुट गई है,
मामले की जानकारी देते हुए पोलमपल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को तोयनार गाँव मे नवाखाई का त्यौहार मनाया जा रहा था, इसी दौरान अचानक से 2 परिवार के पोडियम देवा 45 वर्ष व पोडियम पोड़िया के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुँच गया, जहाँ मारपीट के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई, घटना की जानकारी गाँव के लोगों ने पुलिस को दी, जहाँ पुलिस अमला मौके पर जाकर पूछताछ शुरू कर दिया गया, वही इस घटना से जुड़े लोगो से पूछताछ शुरू कर दिया गया है, वही सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है,
