पहलगाम आतंकी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट, पूरे राज्य में पाकिस्तानियों की पता तलाश शुरू

by Kakajee News

दुर्ग । कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार आपराधिक गतिविधयों को लेकर अलर्ट हो गई है। इसे लेकर पूरे राज्य में पाकिस्तानियों की पता तलाश शुरू हो गई है। रविवार अलसुबह दुर्ग पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की।

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश में दुर्ग पुलिस के तीन एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम बनाई गई थी। सभी अधिकारियों ने सुबह 4 बजे पूरे पुलिस बल के साथ छापामारी की कार्रवाई की। इसमें एएसपी अभिषेक झा ने दुर्ग में मोहन नगर थाना अंतर्गत उरला क्षेत्र स्थित बॉम्बे आवास में छापामार कार्रवाई की।इसी तरह एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने भिलाई तीन थाना अंतर्गत हथखोज क्षेत्र में और एएसपी पद्मश्री तंवर ने सुपेला थाना अंतर्गत सुपेला मस्जिद के पीछे वाले क्षेत्र में छापेमारी की है। ये सभी रेड मुख्य रूप से मुस्लिम बाहुल्य स्लम क्षेत्र में की गई है। पुलिस को आशंका है कि यहां कई मुस्लिम लोगों की सगे संबंधी पाकिस्तान में रहने की आशंका को लेकर यह कार्यवाही की गई है।

दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस की टीमों ने तड़के 4.30 बजे से रेड कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने हर एक घर की तलाशी ली और वहां लोगों के निवास से संबंधित वैद्य दस्तावेज चेक किए गए। इसके साथ ही सभी लोगों के फिंगर प्रिंट्स लिए गए। इसे पुलिस अपने ऐप के जरिए आपराधिक रिकार्ड से मिलान करेगी। छापामारी के दौरान पुलिस को बॉम्बे आवास में 4 फरार वांटी मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया। इसके साथ सशक्त ऐप के माध्यम से एक चोरी की स्कूटी मिली है। जिसकी शिकायत सरस्वती नगर थाना रायपुर में दर्ज है। दो ऐसे लड़के मिले जो छिनैती करके भागे थे। पुलिस ने दोनों को छिनैती के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। सभी को पुलिस मोहन नगर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment