पैदल चल रही महिला को बस ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी चालक हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी

by Kakajee News

बिलासपुर । बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी करने पैदल जा रही महिला को बस ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना आज सोमवार की सुबह काठाकोनी पुल की घटना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम विंध्यासर निवासी लक्ष्मीनबाई वस्त्रकार 50 वर्ष अपने पति शिवकुमार के साथ काठाकोनी मजदूरी के लिए पैदल जा रही थीं।तभी वे काठाकोनी पुल के पास पहुँचे ही थे के पीछे से तेज गति से आ रही दीप ट्रेवल्स की बस (क्रमांक CG 10 G 0323) ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि लक्ष्मीन बाई के मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

Related Posts

Leave a Comment