भाटापारा । सिमगा तहसील के ग्राम पंचायत रानी जरौद की शासकीय उचित मूल्य दुकान (दुकान क्रमांक 442010031) में बड़े पैमाने पर गबन का मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सिमगा अंशुल वर्मा ने पूर्व सरपंच सेवक राम साहु, ग्राम पंचायत सचिव तेजराम वर्मा और राशन विक्रेताओं राकेश कुमार साहु एवं जोहन लाल चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जांच के दौरान यह सामने आया कि मार्च 2025 में राशन वितरण के लिए प्राप्त खाद्यान्न सामग्री का न तो वितरण किया गया और न ही इसका कोई विवरण प्रस्तुत किया गया। दस्तावेजों के अनुसार मार्च माह में 19.53 क्विंटल चावल एवं 5.90 क्विंटल शक्कर का भंडारण दर्ज था। मगर मौके पर भौतिक सत्यापन करने पर यह सामग्री अनुपलब्ध पाई गई। जांच में कुल 192.30 क्विंटल चावल एवं 2.20 क्विंटल शक्कर के गबन की पुष्टि हुई है।
प्रथम दृष्टया यह गबन ग्राम पंचायत के सचिव, सहायक सचिव और दोनों विक्रेताओं की मिलीभगत से किया गया प्रतीत हो रहा है। मामले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियम) 2016 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
अनुविभागीय अधिकारी ने सभी संबंधित व्यक्तियों को 10 मई 2025 तक अपना संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय में जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
40
