तेज रफ्तार कार बिजली पोल से जा टकराई, दो लोगो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

by Kakajee News

दुर्ग। जिले में सड़क हादसे में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में एक तेज रफ्तार कार बिजली पोल से जा टकराई जिसके सवार दो लोगो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो के शव को पीएम के लिए भेजवाकर जांच में जुट गई है।

भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अवंती बाई चौक में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकराई जिससे कार में सवार एक युवक और एक युवती को मौत हो गई। घटना इतना भयंकर थी कि कार के अंदर बैठी युवती टक्कर के बाद कार से बाहर जा गिरी। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने दोनो मृतकों की शिनाख्त आलोक साहू नंदिनी रोड छावनी और युवती पूजा सिंह सेक्टर 7 भिलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। दोनो मृतक जुनवानी से सुपेला की ओर जा रहे थे इसी दौरान अवंती बाई चौक के पास लगे बिजली पोल से जा टकराई। पुलिस ने मर्ग कायम विवेचना में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment