बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, 23 दिसम्बर की संध्या विद्यालय परिसर में संपन्न हुए रंगारंग कार्यक्रम में एक ओर जहाँ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए वहीं दूसरी ओर संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सस्टेनेबल डेवलपमेंट का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संबित मिश्रा जी (आईएएस) आयुक्त नगर निगम रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के विख्यात पर्यावरणविद तथा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के प्रमुख श्री सुनील रामदास जी उपस्थित रहे। तथा नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल आंचल अग्रवाल हेल्थ केयर ट्रेनर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ,डॉली मित्तल, की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर औपचारिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा सबसे पहले कक्षा नवमी के छात्र/छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई I जिसके पश्चात कक्षा दसवी के विद्यार्थी चैतन्या सिंह परिहार, एवं फ़राज़ अली द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया गया एवं उनके व्यक्तित्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया I तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रिया सिंह द्वारा विद्यालय के वार्षिक क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया एवं समस्त अभिभावकों एवं अतिथियों को विद्यालय की आधुनिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति के विषय पर जानकारी दी गई I उद्बोधन के पश्चात कक्षा केजी के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य तथा कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके पश्चात कक्षा नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों नें क्रिसमस पर्व विशेष नृत्य की प्रस्तुति दी I इस प्रकार नन्हे कदमों की मनमोहक प्रस्तुतियों के पश्चात कक्षा दो के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया I
स्वच्छ भारत का सन्देश लिए नृत्य के पश्चात कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद विद्यालय प्राचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से रखा गया I वार्षिक रिपोर्ट के पश्चात कक्षा तीन, चार एवं पांच के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा का अधिकार पर नाटक, कक्षा सात के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य नाटक, कक्षा छह एवं सात के विद्यार्थियों द्वारा डांस ड्रामा, कक्षा तीन के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेंच नृत्य की प्रस्तुति दी गई I रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया, जिसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री सुनील रामदास ने अपना उद्बोधन दिया I
अंत में कक्षा नवमी के विद्यार्थियों द्वारा पश्चिमी नृत्य का प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कमल अग्रवाल द्वारा उपस्थित अतिथियों के समक्ष अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया Iआँचल अग्रवाल जी ने प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया तत्पश्चात नेता प्रति पक्ष पूनम सोलंकी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की । श्री विजय अग्रवाल जी ने बच्चों के कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूल संस्था की सराहना करते हुए कहा सतत विकास कार्यक्रम की थीम को इस कार्यक्रम के माध्यम से सही आकार दिया गया है। साथ ही साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया I कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं की छात्रा विधि अग्रवाल द्वारा किया गया । उक्ताश्य की जानकारी विद्यालय की हिंदी विभाग प्रभारी वंदना जयसवाल द्वारा दी गई ।