मरवाही। होटल में काम करने वाले एक बावर्ची की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवगवा में आज उस वक्त हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब वहां के ग्रामीणों ने एक अधेड की खून से लथपथ लाश देखी। मृतक का नाम गजरूप यादव है और वह एक होटल में बावर्ची का काम करता है। मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान है।
मृतक के परिजन हत्या की आशंता जताते हुए इस मामले की सूक्ष्मता से जांच की मांग कर रहे है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मरवाही थाना पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।
