रायपुर। नये साल के जश्न में नशीला ड्रग की सप्लाई करने की तैयारी में लगे ड्रग के साथ 3 पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अब इस मामले में कुछ युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में नये साल के जश्न की पार्टियों में सप्लाई करने के लिए लायी गयी नशीली ड्रग के साथ 3 पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन्हें अम्बुजा मॉल के सामने हाइप्रोफाइल एमडीएम पाउडर और एलएसडी ड्रग के साथ कार सवार 3 युवक युवतियो को पकड़ा है। साथ ही रायपुर निवासी ड्रग पैडलर प्रखर मारवाह और उवेस समेत एक अमलीडीह निवासी युवती को किया गिरफ्तार करने के बाद शहर के 8-10 युवक युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस पकड़ में आए ड्रग पैडलर ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे मुम्बई से ट्रैन के जरिये रायपुर पहुंचे थे और नए साल के जश्न में नशीला ड्रग सप्लाई करने की फिराक में थे। मगर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हंे पकड़ लिया।
बहरहाल इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर ही है और संभवतः इसमें और भी लोगों के शामिल होनंे की जानकारी सामने आ रही है, इस मामले में पुलिस देर शाम तक खुलासा कर सकती है।