दर्दनाक हादसा: कार खदान में गिरी, एक ही परिवार के चार लोगो की मौत, पुलिस मौके पर

by Kakajee News


रायगढ़। सड़क किनारे पत्थर खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत।रायगढ़ सारंगढ़ मार्ग के टीमरलगा के पास हुई घटना, ग्राम टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता पिता , पत्नी व 15 वर्षीय बेटी के साथ उड़ीसा की ओरसे लौटने के दौरान पत्थर खदान के पास तेज रफ्तार कार गहरे पानी में गिरी,देर रात की घटना, पुलिस के अनुसार सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी। वही बाकी चार लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई।

सारंगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पंहुच कर कार को बाहर निकाल रही है। वही शव को निकालने गोताखोर भी बुलवाए गये है। बताया जा रहा है कि सरपंच के पिता का शव बाहर पानी मे तैरता मिला जिसे निकाल लिया गया है। वही शेष तीन लोग कार में ही फंसे थे।

Related Posts

Leave a Comment