35 रुपये में किसान खरीद रहे बारदाना,धान खरीदी केंद्रों में बोरियो का टोंटा, बोरियां लाइये ,टोकन लीजिए ,किसान परेशान

by Kakajee News

रायगढ़। धान खरीदी केंद्रों में बोरियां नही होने के कारण किसान परेशान हैं। धान तो बेचनी हैं इसलिए मजबूरी में किसान बोरी व्यापारियों से 18 से 35 रुपये में खरीद कर ला रहे हैं।सरकार द्वारा मात्र 15 रुपये प्रति बोरी दी जा रही है वह भी बचत खाते में डाली जा रही है। सेवा सहकारी समिति लोइंग और जामगांव में गुरुवार से ही यही स्थिति बनी हुई है। जिन किसानों के पास स्वयं की बोरियां हैं और बोरियां लेकर आएंगे उन्ही किसानों को टोकन दी जा रही है ।ऐसे में वे किसान जिनके पास बोरियां नही है या फिर ज्यादा बोरियों की जरूरत है तो उन्हें हजारों रुपये बोरियां खरीदने में खर्चने पड़ रहे हैं वही शासन द्वारा 15 रुपये मात्र दिये जा रहे हैं । जब से किसानों के द्वारा बोरियां व्यवस्था करने की प्रचलन हुआ है ,व्यापारियों की चांदी कट गई है। जो कभी 8 से 10 रुपए में बिकते थे वे बोरियां अब 35 रुपये से ज्यादा के भाव बन गये है।वही किसानों को बोरियां की कमी बताया जा रहा है। सेवा सहकारी समितियों में जब बोरियो की कमी को लेकर बात की गई तो समिति प्रबंधकों का कहना है कि किसान स्वयं व्यवस्था कर धान खरीदी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उंन्हे लाने की बाध्यता नही है। वारदाना नही लाने पर टोकन नही दिये जाने को लेकर प्रबंधन का यही कहना है कि सोमवार तक वारदाना की व्यवस्था हो जायेगा वही डी एम ओ शम्भू कुमार गुप्ता ने बताया कि कल परसो दो दिन छुट्टी है ,इसी बीच सभी धान खरीदी केंद्रों में जहां वारदानो की कमी है वहाँ वारदाने पहुँचा दिए जाएंगे। विपणन अधिकारी ने यह भी स्वीकार किया कि किसान बाजार से 18 से 20 रुपये प्रति बोरी के दर पर खरीद कर ला रहे हैं।कुल मिलाकर वारदानो की कमी के कारण किसानों को परेशानी तो झेलनी पड़ रही वही अधिक मूल्य चुकाने के कारण घाटे में जा रहे हैं।

Related Posts

Leave a Comment