जांजगीर चांपा। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की परिवहन करने के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अपने हत्थे चढ़ाया है। पुलिस ने इसके पास से 6 किलो गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा पुलिस टीम ने आज अवैध गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 6 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत 90 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने आज दो अलग-अलग जगहों में कार्रवाई करते हुए दो युवको को पकड़ा है।
पुलिस ने आरोपियों से तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए युवक में से एक आरोपी बाराद्वार का तो दूसरा आरेापी चांपा क्षेत्र के रहने वाला है। पुलिस ने इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रिमांड में जेल दाखिल करा दिया है।
