एक रात में कई मकानों को तोडा, जान बचा कर भागे तो सूंड से उठा कर पटका, मासूम समेत तीन लोगों की ले ली जान, दहशत में गाँव के ग्रामीण…… पढ़िए पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। मादा हाथी और उसके एक शावक ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते हुए कुछ घरों को तोड़ते एक ही रात में तीन लोगों को मौत के घाट उतारा है, इस घटना के बाद आसपास के गाँव में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है, उक्त मामला लैलूंगा रेंज का है, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार धर्मजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत आने वाले लैलूंगा रेंज में बीती रात हाथियों ने जमकर तबाही मचाया है। एक मादा हाथी और उसका शावक पहले गांव में घुसा और कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ डाला। इस दौरान जान बचाने के लिए लोग घरों से भागने लगे, इसी बीच गोसाईडीह गांव में मादा हाथी ने सत्यम रावत पिता उम्रहीरालाल रावत उम्र 3 वर्ष को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मोहनपुर गांव में हाथी ने संतरा बाई राठिया पति मधु सुदन राठिया उम्र 45 साल को भी सूंड से उठाकर पटक दिया, इसके अलावा घर में सो रहे एक ग्रामीण पुरुषोतम प्रधान पिता भुखन साय उम्र 48 के ऊपर दीवार गिराकर उसकी भी जान ले ली है।
गाँव के ग्रामीणों ने बताया की इस मादा हाथी ने इससे पहले भी बाकारुमा गाँव में भी एक ग्रामीण को कुचल कर उसे मौत की घाट उतार चुका है। साथ ही साथ एक के बाद लोगों के घरों को भी तोड़ रहा है, जिससे गाँव में भय का माहौल बना हुआ है।
आज सुबह हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही  वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन करते हुए मुआवाजे की प्रक्रिया में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment