रायगढ़। छ्तीसगढ़ में अभी ठंड का सितम जारी है। पिछले दिनों की अपेक्षा मौसम में कोई बदलान देखने को नहीं मिला है। हालांकि राजधानी रायपुर सहित रायगढ़ में भी सुबह से ही मौसम खिला हुआ है। धूप निकली हुई है। लेकिन सुबह से लेकर देर रात तक ठिठुरती ठंड ने लोगों का घरों से निकलना दुभर कर रखा है। सर्द हवाओं के चलते छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और बड़े बुजुर्गो को सांस की तकलीफ देखने को मिल रही है।
पूरे छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं के चलते विभिन्न जिलांे सहित रायगढ़ मंे भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। शाम और सुबह के समय तापमान में ज्यादा गिरावट होने से ठंड ज्यादा लग रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में शीत लहर की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के तीन संभागों में शीतल लहर का असर देखने को मिल सकता है। यह चेतवनी 9 जनवरी तक के लिए जारी की गई है।
बीते कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में उत्तर से ठंड हवाओं के चलने की वजह से बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन तक और मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
कंपकपाती ठंड में भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा अब तक नही
एक तरफ जहां पूरा प्रदेश सर्द शीत लहर की चपेट में है और प्रदेश के कई जिलों में तापमान पांच डिग्री के आसपास तक पहुंच गया है। शीतलहर और ठंड के चलते लोगों का सुबह के समय और शाम के बाद घरो से निकलना दुभर होनें लगा है। तो वहीं दूसरी ओर शीत लहर के चलते पिछले दिनांे प्रदेश के कई जिलों सहित रायगढ़ में भी तीन दिनों के अवकाश के बाद अब तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश अब तक नही आया है। जिसने अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है। अगर स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में तत्काल संज्ञान नही लिया तो कल सोमवार से छोटे स्कूली छात्रों को मजबूरी में सुबह की कड़कड़ाती ठंड में स्कूल आने के लिये मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे में छोटे स्कूली बच्चों की तबियत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिला प्रशासन को इस संवेदनशील मामले में तत्काल संज्ञान लेकर पहल करने की जरूरत है।
