रायगढ़ : पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास केडिया ने रायगढ़ नगर निगम के वॉर्ड नंबर २७ के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमति सरिता राजेंद्र ठाकुर को मिली प्रचंड जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो इस एकतरफा जीत की भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता विशेष हार्दिक बधाई के हकदार है जिन्होंने नामांकन भरने के बाद से ही दिन रात वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं का विश्वास और समर्थन जीता है।
आगे जारी विज्ञप्ति में युवा भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि वार्ड नंबर २७ के उपचुनाव में जो भाजपा प्रत्याशी को बड़ी जीत मिली है वो महज एक ट्रेलर है और अब छत्तीसगढ़ और रायगढ़ भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्तागण २०२३ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी राज्य और रायगढ़ दोनों जगह निर्णायक जीत हासिल करने को कमर कसकर तैयार हो गए हैं।
भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली बड़ी जीत एक राजनीतिक संकेत है कि मतदाता खासकर शहरी मतदाता राज्य और रायगढ़ के डबल इंजन वाली फिसड्डी कांग्रेस सरकार से अब उकता गए हैं क्योंकि हकीकत भी यही रही है कि राज्य और शहर सरकार जनपेक्षाओं के अनुकूल विकास कार्य करने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है और अब राज्य की जनता , कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार के लोक लुभावन योजनाओं के झांसे में नहीं आने वाली है।
आगे युवा भाजपा नेता ने यहां तक कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में उनकी भाजपा पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करेगी और राज्य में एक बार फिर से जनपेक्षओं के अनुकूल जनहित और विकास के कार्यों को गति प्रदान करेगी।