सीबीएसई स्कूलों की राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता शुरू, देश की 15 टीमें ले रही हिस्सा, पहले मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने कोय्यमटूर को हराया

by Kakajee News

रायगढ़. देश की सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ियों का हाॅकी मैच रायगढ़ में आज से शुरू हो गया। 12 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलने वाले इस सीबीएसई राष्ट्रीय टूर्नामेंट में लगभग देश की 16 टीमें हिस्सा ले रही है और सीबीएसई स्कूलांे में पढ़ने वाले खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। लंबे समय बाद रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित ओपी जिंदल स्कूल के मैदान में ये सभी मैच खेले जाएंगे। जिसको लेकर जिंदल स्कूल के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिये रूकने तथा अन्य व्यवस्था की गई है। आज पहले मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने कोय्यमटूर को शिकस्त देकर जीत की शुरूआत की।


ओपी जिंदल स्कूल को इस बार सीबीएसई राष्ट्रीय हाॅकी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है और यहां के मैदान में देश की सीबीएसई के सभी स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही है। साथ ही साथ पांच दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना हुनर दिखायेंगे। मेजबानी का मौका मिलने पर ओपी जिंदल स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इसमें 8 विभागीत अलग जोन है। सभी जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए टीमें यहां पहुंच चुकी है, और कुछ टेªन विलंब से चल रही है जिससे रात तक और टीमें आने की संभावना है।

खिलाड़ियो के लिये उत्तम व्यवस्था की गई है, साफ-सुथरा नेचरल प्ले ग्राउंड और सभी खिलाड़ियों के खाने व रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। ओपी जिंदल स्कूल के प्राचार्य ने यह भी बताया कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस है, स्वामी विवेकानंद का जन्म है जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हमारे लिये बहुत अच्छा है कि हमे हाॅकी मैच का आतिथ्य मिला है। आज के पहले मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने कोय्यमटूर को शिकस्त देकर जीत की शुरूआत की।


बहरहाल लंबे समय बाद सीबीएसई स्कूलों के हाॅकी खिलाड़ियों का बडा संगम रायगढ़ में देखने को मिल रहा है और जिंदल स्कूल के मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिये बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता में कई स्कूली खिलाड़ी अपना हुनर दिखाकर देश का नाम रोशन करने के लिये सामने आएंगे।

Related Posts