142
राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले में आज उस वक्त हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है जब वहां लोगों ने पेड़ पर एक तेदुंए को बैठ कर आराम करते देखा। मामले की सूचना के बाद वन विभाग मौके पर पहुंच गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजिम जिले के परसुली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रसेला समीप कूडेरादादर छिंदपारा में आज सुबह पेड़ पर एक तेदुंए को आराम करते देखने से हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। दहशत व जिज्ञासा के बीच मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है।
कई घंटे तक तेंदुआ पेड़ पर ही बैठा रहा। जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए के हरकत पर नजर रखे हुए है।
