ट्रेड यूनियन काउंसिल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाया

by Kakajee News

रायगढ़ , प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ से संबद्ध बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन रायगढ़ के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष की जयंती मनाई गई। शक्ति गुड़ी  चौक जीवन बीमा निगम कार्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र को  जीवन बीमा निगम कार्यालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों के साथ साथ ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के बिरादराना संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और रैली निकाली गई। रैली में सुभाष चंद्र बोस अमर रहे,,, आजाद हिंद फौज के सेनानी अमर रहे,,,

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे,,, आदि नारे लगाते हुए रैली स्टेशन चौक गांधी प्रतिमा चौक से सुभाष चौक पहुंच कर सभा में परिवर्तित हुई। जहां सभी सदस्यों के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  अस्वस्थता के बावजूद कामरेड गणेश कछवाहा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज बेहद प्रासंगिक है। आज जिस दौर से देश गुजर रहा है उसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों पर अमल करना जरूरी है। आज देश  बेरोजगारी भुखमरी संप्रदायिकता के चंगुल में फंसा हुआ है। देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है और देश अधिनायक तंत्र की ओर बढ़ रहा है। देश में गरीबी अमीरी की खाई और गहरी होती जा रही है यह सब नेता जी के सपनों के भारत के प्रतिकूल है।

आज देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मूल्यों की स्थापित करने की जरूरत है। ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि नेता जी ने भारत के आजादी के लिए नागरिकों से तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का आह्वान किया तब भारत के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैनी पारसी सहित सभी नागरिकों ने आह्वान को आत्मसात कर आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया दुर्भाग्य से आज धर्म के नाम पर  जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम से हमें बांटा जा रहा है हमें इन सब विघटन कारी तत्वों से सावधान रहकर नेताजी के विचारों के अनुरूप भारत का निर्माण करना है।

कार्यक्रम में गणेश कछवाहा अध्यक्ष, शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ संजीव सेठी सचिव एलबीएस जाटवर महामंत्री सुखदेव सिदार कार्यालय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ नीलकंठ साहू प्रतिनिधि जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रवि पांडे रिटायरीस फोरम ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन अगस्तुस एक्का इकाई अध्यक्ष, बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन,श्याम जयसवाल मंडल उपाध्यक्ष, बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन,प्रवीण तंबोली सचिव बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन, ए बी मंडल वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रायगढ़ आदि उपस्थित रहे।

Related Posts