रमन सिंह के ठगी मामले पर सीएम ने ली चुटकी ,पूर्व CM को कहा ठग महाराज

by Kakajee News

सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं । ताजा मामला रायपुर से सामने आया है । यहां साइबर ठग ने पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ रमन सिंह का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह ने ऐसे ठगों से बचने की अपील की है । उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की है उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा है।


पूर्व मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह के मैसेज और कई बार ठगी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ठग के साथ भी ठगी , मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डॉ रमन सिंह पिछले 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में शासन किया और सभी वर्गों को हगने का कार्य किया है जिसमें किसान युवा और महिलाओं को ठगने का कार्य किया है मुख्यमंत्री ने डॉ रमन सिंह को थक महाराज कहकर एक नया नाम दिया है।

24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का महधिवेशन रायपुर में प्रस्तावित है | पिछले दिनों कांग्रेस नेता वेणुगोपाल समेत कई नेता स्थल का निरीक्षण करने आए हुए थे | वही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महाधिवेशन स्थल पहुंचे | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 24 ,25 ,26 फरवरी को कांग्रेस का महाधिवेशन होना और उसकी तैयारी के लिए पिछले दिनों वेणुगोपाल ,बंसल आए थे और उन्होंने मार्गदर्शन दिया | उसके अनुसार हम लोग काम आगे बढ़ा रहे हैं |

आज जो टेंट लगाना उसको भूमि पूजन किया गया | हजारो लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी | एक प्रदर्शनी के लगाया जाएगा जिसमें कांग्रेस की इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा | साथ ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां है उनके स्टाल लगेगा | C-mart के वस्तुएं भी विक्रय के लिए रखेंगे |

रमन सिंह का नार्कोटेस्ट होना चाहिए -सीएम
झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर जांच करने वाली कमेटी का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा दिया गया है | जिसमे बीजेपी द्वारा उठाए जाने वाले सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एनआईए जांच कर रही है ,आयोग है फिट फाइंडिंग नहीं करती जांच ककरती है | जाँच चाहते है तो NIA जाँच कर रही है उन्हें वापिस करा दे हमे | हम पत्र भी लिख रहे हैं, रमन सिंह का मुकेश गुप्ता का नार्कोटेस्ट हो जाए | दरअसल पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि झीरम की जांच और उसका सत्य तो सामने है ,कांग्रेस को राजनीति करनी है | रिपोर्ट सामने आयेगी तो कांग्रेस किसमें राजनीति करेगी | कवासी लखमा इसकी प्रत्यक्षदर्शी है, अगर कोई दूसरा आरोपी तो उसे फांसी पर चढ़ा दे और अगर मैं हूं तो मुझे भी चढ़ा दें | कवासी लखमा से पूछताछ होनी चाहिए | जिसे दोषी बताया जाए भूपेश बघेल उन्हें फांसी पर चढ़ा दें | सरकार बनने के बाद क्या मिला उनके परिवार को ,बस एक शब्द मिला “हम न्याय दिलाएंगे |

Related Posts