सेक्टर स्किल काउंसिल के माध्यम से छात्रों का सर्टिफिकेशन हुआ, व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बैंकिंग (Bfsi ) में अध्ययनरत 10वीं और 12वीं के छात्रों का हुआ Ssc सर्टिफिकेशन…शा.उ.मा. विद्यालय शेर महासमुंद

by Kakajee News

राज्यों के स्कूलों में संचालित हो रहे व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत शा.उ.मा. विद्यालय शेर में 09 फरवरी को Ssc के माध्यम से छात्रों का सर्टिफिकेशन हुआ जिसमे महासमुंद के एसेसर श्री लोकेश कुमार दावड़ा द्वारा बच्चों का पोर्टफोलियो,प्रोजेक्ट माडल,लिखित परीक्षा, एवं वायवा के माध्यम से सर्टिफिकेशन किया गया..व्यवसायिक प्रशिक्षक भुवन साहू ने सर्टिफिकेशन के दौरान सहयोग प्रदान किया…


सर्टिफिकेशन में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री तोहन देवांगन ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा से बच्चें बहुत कुछ सीख रहे हैं एवं यह राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट उन्हें नई दिशा प्रदान करेगा..सभी शिक्षकों ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की…!!

Related Posts

Leave a Comment