रायगढ़ । बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायगढ़ अपने नवीन प्रयोगों तथा अनुपम शिक्षा पद्धति की वजह से पालकों तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी लोगों के लिए उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है, यह विद्यालय लीक से हटकर एक नई लकीर खींचने में सदैव प्रयासरत रहता है, इसी कड़ी में विद्यालय के संगीत कक्ष में बनाये गए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट की हर कोई पहली ही नजर में तारीफ करता नहीं थक रहा।
इस इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल वाल की सबसे खास बात यह है कि यह वाल कला एवं विज्ञान का अदभुत सम्मिश्रण है, तथा यह म्यूजिकल वाल अपने आप में अनोखी तथा कई मायनों में अकेली कृति है जो कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, रायगढ़ की प्राचार्या कैप्टन श्वेता सिंह तथा उनके कुशल मार्गदर्शन में शिक्षकों के विकसित चिंतन एवं कुछ नया करने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।
इस म्यूजिकल वाल में विविध संगीत वाद्यों को अलग अलग समूहों में बांटा गया, जिसके अंदर आने वाले मुख्य वाद्यों के सुंदर चित्र उस पर अंकित किये गए तथा अंत में इस रचना को पूर्ण रूप से जीवंत करने कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया गया जहाँ हर एक वाद्य के नीचे एक बटन की व्यवस्था की गई जिसपर स्पर्श करते ही उस वाद्य की पूरी जानकारी तथा ध्वनि सुनाई पड़ती है।
इस प्रकार विद्यार्थी न सिर्फ देखकर वाद्य के बारे में जानेगा समझेगा अपितु प्रत्येक वाद्य के बारे में जानकारी भी एक क्लिक पर प्राप्त करता है।
विद्यालय प्राचार्या कैप्टन श्वेता सिंह का स्पष्ट मानना है कि शिक्षा के विभिन्न आयाम का एकीकरण बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक है इसी प्रयोग के अंतर्गत संगीत कला एवं कम्प्यूटर विज्ञान के इस प्रकार के एकीकरण कर यह नवीन रचना हमनें बनाई है जिसे बच्चे एवं पालक सभी बेहद पसंद कर रहे हैं तथा निश्चित ही यह बच्चों के लिए रोचक एवं उयोगी भी होगा तथा बच्चे नई नई जानकारी सहजता से सीख पाएंगे।