भाजपाईयों ने घेरा विधायक निवास, शहर में बाईक रैली निकालकर किया जमकर प्रदर्शन, बेरिकेट्स पर टूटे पर कार्यकर्ता, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। प्रधाममंत्री आवास के लिए राज्य सरकार ने अंशदान रोक देने का आरोप लगाते हुए आज भाजपा पुरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत सोमवार को रायगढ़ जिला मुख्यालय में भी भाजपाईयों ने भाजपा कार्यलय से बाईक रैली निकालकर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के घर का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।


भाजपाईयों के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस के द्वारा कोतरा रोड थाना के पास आंदोलनकारी भाजपाईयो को रोकने बेरिकेट्स लगा रखे थे। थाने के पास रैली पंहुचते ही भाजपा कार्यकर्ता बेरिकेट् सब पर टूट पड़े और बेरिकेट्स तोड़ कर आगे बढ़ने लगे। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। वही महाराणा प्रताप चैक पर भाजपाईयो ने सड़क पर बैठ कर काफी देर तक नारेबाजी भी की।

वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला ने कहा कि भाजपा सभी विधायकों से पूछ रही है कि अपने कार्यकाल में आपने क्या काम किया है? इसका जवाब नही मिलने पर हम उनके घर का घेराव कर पूछ रहे है कि आपने इन 4 साल में क्या काम किया है? वही पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि तकरीबन 15 से 16 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास मिलना था लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना अंश रोक कर गरीबो की आशाओं पर कुठाराघात किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन था कि हर गरीब को पक्का मकान मिले। अन्य राज्यो में पीएम आवास योजना के मकान बन रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की घटिया राजनीति के कारण काम रूका हुआ है। यही वजह है कि बीजेपी विधायको का घेराव कर रही है और उनसे मांग कर रही है कि वे मुख्यमंत्री को गरीबो को मिलने वाले मकान में राज्यशासन का अंशदान दे।

आज के इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, श्रीकांत सोमवार, रथु गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा पार्षद सुभाष पाण्डेय,कौशलेष मिश्रा,पंकज कंकरवाल, विवेक रंजन सिन्हा, निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा शर्मा, गौतम अग्रवाल,अनुपम पाल, विकास केड़िया, रविन्द्र भाटिया, श्रवण सिदार, खुलू सारथी, शैलेष माली,प्रवीण द्विवेदी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।


आंदोलन के दौरान बिगड़ी पूर्व विधायक की तबियत
सोमवार की दोपहर विधायक निवास घेराव के दौरान पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को अचानक चक्कर आ गया, जिन्हें वहां स्थित भाजपाईयों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डिस्चार्ज कराकर घर ले जाया गया है। अभी फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। धूप में आंदोलन के दौरान उन्हें चक्कर आ गया था और वे अभी घर में आराम कर रहे हैं।

Related Posts