एनटीपीसी लारा की प्रस्तावित जनसुनवाई सम्पन्न, ग्रामीणों ने दिया अपना समर्थन, कहा- कंपनी के आने से हुआ क्षेत्र का विकास

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के ग्राम लारा में लगे एनटीपीसी द्वारा 1600 मेगावाट की प्रस्तावित द्वितीय चरण की लोक सुनवाई सोमवार 20 फरवरी को ग्राम महलोई मे सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। इस जनसुनवाई में क्षेत्र के ग्रामीणों ने कंपनी का पुरजोर समर्थन किया। लोक सुनवाई पीठासीन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर, रायगढ़ की निगरानी में अंकुर साहू, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी की उपस्थिती में किया गया।


लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित ग्राम- आरमुडा, छ्पोरा, बोड़ाझरिया, देवलसुरा, महलोई, रियापली, लारा, झिलगिटार एवं कांदागढ़ के हजारो लोग इस लोक सुनवाई में योगदान करते हुए प्रस्तावित विस्तारिकरण का स्वागत किया एवं ग्रामों के विकास, पर्यावरण सारंक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए अपनी बहुमूल्य सुझाव प्रदान किया।

क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण जनसुनवाई स्थल पहुंचे और उनके क्षेत्र में एनटीपीसी के द्वारा किये गए कार्यो का बखान करते हुए अपना-अपना समर्थन रखा।

Related Posts

Leave a Comment