एनटीपीसी लारा द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल का जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक मदद

by Kakajee News

रायगढ़ जिला में शिक्षा विकास के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए एनटीपीसी लारा द्वारा, जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए दिनांक 03.03.2022 को 6 करोड़ 36 लाख रुपया का चेक श्री दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी लारा द्वारा श्री तारण प्रकाश सिन्हा, कलेक्टर, रायगढ़ को प्रदान किया गया। एनटीपीसी द्वारा जिले में आत्मानंद स्कूल का जीर्णोद्धार के लिए कुल 15 करोड़ रुपया एनटीपीसी लारा द्वारा सामुदायिक विकास मद से प्रदान किया जाएगा। प्रथम किस्त की राशि का चेक आज प्रदान किया गया।

यहाँ यह बताना उचित होगा, एनटीपीसी लारा द्वारा सामुदायिक विकास , स्थानीय अंचल, रायगढ़ जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य का विकास के लिए कई कदम उठाया गया है। शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्र का विकास के लिए पहेले भी एनटीपीसी लारा द्वारा रायपुर में आई आई आई टी का निर्माण किया गया है। रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 25 करोड़ रुपया एवं के आई टी रायगढ़ का विकास के लिए 10 करोड़ रुपया प्रदान किया गया है। इस अवसर पर श्री कन्हेया दस, अपर महाप्रबंधक (मानव संस्थान), श्री राजेंद्र कुमार बेहरा, उपमहाप्रबंधक (पुनर्वास एवं पुनःस्थापना) उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment