रायगढ़। आज सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2023 पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सक्ति के विधानसभा प्रभारी व रायगढ़ के युवा भाजपा नेता विकास केडिया ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के भोले भाली जनता के साथ विश्वासघात और छल किया है।
आगे जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल के बीते चार सालों में सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ़ महतारी का दोहन और शोषण करने का काम किया है और राज्य की भोली भाली जनता को सिवाय लोकलुभावन घोषणाएं और वायदों के कुछ भी नहीं दिया है और आज सरकार का कार्यकाल जब छह महीने का ही शेष रह गया है तो एक बार फिर जनता को लोकलुभावन घोषणाओं और वायदों से भरा आम बजट पेश कर ठगने का काम किया है जिसमें राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं हेतु न तो किसी रोज़गार सृजन योजना का समावेश किया गया है और न ही महिला सुरक्षा और उनकी आत्मनिर्भरता हेतु किसी ठोस मास्टरप्लान का जिक्र है।
आगे श्री केडिया ने कहा कि इस बजट में भूपेश बघेल सरकार ने अपने 2018 के चुनावी घोषणापत्र में किए गए शराबबंदी के वायदे को लेकर भी किसी योजना का कोई उल्लेख नहीं किया है और न ही प्रदेश के किसानों के दो साल से पैंडिंग बोनस देने को लेकर कोई घोषणा की है। भाजपा नेता ने कहा कि भूपेश सरकार ने अपने आम बजट में राज्य के हजारों अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने के अपने वायदों को लेकर कोई घोषणा नहीं किया है और न ही राज्य में दो सौ फूड पार्क बनाने के अपने पूर्व के संकल्प के विषय में कोई वायदा किया है जिससे साफ है कि भूपेश सरकार ने यह बजट सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के ध्यान में रखते हुए जनता को झूठे लोकलुभावन घोषणाओं और वायदों में फंसाने के लिहाज से प्रस्तुत किया है जो कि राज्य की जनता की अपेक्षाओं के साथ विश्वासघात करने के समान है।