रायगढ़ :- ओजस योग मंदिर की योग संचालिका श्रेया अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला दिवस पर पांच दिवसीय विशेष योग चिकित्सा का आयोजन अग्रोहा भवन में किया गया है l 9 तारीख से प्रारंभ यह शिविर 13 तारिक तक चलेगा l शाम 5 से 6 बजे तक केवल महिलाए इसके शामिल हो सकती है l महिलाओं के लिए निःशुल्क दर्द निवारण शिविर मे कमर दर्द ,सर्वाइकल, घुटना दर्द,फ्रोजेन शोल्डर और पैरो के दर्द के लिए विशेष योगाभ्यास एवम प्रशिक्षण दिया जाएगा l
शिविर के शुभारंभ के दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी भी मोजूद रही l इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा महिलाए कभी अशक्त नही रही आदि शक्ति के रूप के सृष्टि की रचना से लेकर असुरी शक्तियों के विनाश सृष्टि को बचाने में स्त्री की शक्ति सराहनीय रही l समाज यह न भूले कि काली आदि शक्ति के क्रोध का वह स्वरूप है जिसके सामने स्वय शिव नतमस्तक रहे l चौबीसों घंटे काम करने वाली स्त्री के लिए बिना वेतन के बिना के काम करती है l स्त्री के लिए कोई रविवार नही होता l
बेटियों के अच्छे प्रदर्शन पर बेटो जैसे होने पर बधाई देने की परिपाटी पर आपत्ति जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह बेटियों को कमजोर करने की साजिश है l झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी के दौरान मर्दानी शब्द के उपयोग पर भी आपत्ति जताते हुए कहा मर्द ही शक्ति का प्रमाण भी होता रानी लक्ष्मी बाई ने ऐसे समय में अंग्रेजी सल्तनत से लोहा लिया जब सारे मर्दों में अपनी पगड़ी अग्रेजो के चरणों में रखी थी l मर्दानी की जगह उन्होंने जनानी शब्द के उपयोग को आवश्यकता जताई l
पूनम सोलंकी ने कहा स्त्री को स्वावलंबी बनने की जरूरत है l स्त्री के साथ भेदभाव हर घर के अंदर ही है l घर घर योग हेतु अलख जगाने हेतु श्रेया अग्रवाल व उनके परिवार के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा समाज आपका ऋणी रहेगा l शिविर के दौरान महिलाओं को यह समझाया गया कि घरेलू काम काज के दौरान आए रोगों का उपचार बिना दवाओ के सेवन से नियमित योग से कैसे सहजता से किया जा सकता है l