जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना नवीन का जन्मदिवस, जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार के प्रथम वर्षगाॅठ पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती

by Kakajee News

ऽ केक काटकर कर्मचारियों ने की, श्री नवीन जिंदल जी की यशस्वी जीवन की कामना
ऽ स्ट्रीम आॅनरशीप के साथ ’बेटर देन बिफोर’ को लक्ष्य बनाकर कार्य सुनिश्चित करेंः सी.एन.सिंह

तमनार – जिंदल पाॅवर लिमिटेड तमनार में जेएसपीएल समूह के चेयरमेन सफल युवा उद्योगपति, सुप्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी व जन जन के आत्म सम्मान का प्रतीक राष्ट्र ध्वज को आम नागरिकों को घर घर में फहराने का अधिकार दिलाने वाले अपने चहेते, दुलारे मुखिया श्री नवीन जिंदल जी की जन्मदिवस के 53वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने उनके जन्मदिवस पर केक काटकर उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।


कार्यक्रम जेपीएल परिसर में स्थित जिप्ट (जिंदल इंस्टीट्यूट एण्ड पावर टेक्नाॅलाॅजी) सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम श्री सी.एन.सिंह, कार्यपालन निदेशक, जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ओम प्रकाश जी, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री नीरज राठौर, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री गजेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष, जेपीएल तमनार के श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री पूर्णंेश कुमार देवंागन, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, श्री एस.के. पाल, सहायक उपाध्यक्ष, श्री सुनील अग्रवाला महाप्रबंधक, श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, श्री प्रतीक बोस, महाप्रबंधक, श्री संजीव परासरी, महाप्रबंधक, श्री बिरेन्द्र शर्मा, महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ व कनिष्ठ प्रबंधकों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


कार्यकम को प्रथमतया श्री गजेन्द्र रावत ने सम्बोधित करते हुए श्री नवीन जिंदल जी को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयाॅ दी। उन्होनें कहा कि श्री नवीन जी बहुत ही साहसी, परिश्रमी व देश के सच्चे सपूत हैं। जिन्होंनें विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी तथा जेएसपीएल समूह व देश के विकास में और भी मजबुत होकर उभरें हैं, जो उनकी सफलता व महानता की कहानी स्वयं बयाॅ करती है। श्री ओमप्रकाश जी ने अपने सम्बोधन में श्री नवीन जी के जन्मदिवस की बधाईयाॅ प्रेषित करते हुए उन्हंे जमीन से जुड़े एक प्ररिश्रमी व्यक्तित्व का धनी बताया। जिन्होनें अपने बेहतर कार्यशैली के बल पर स्टील व ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र सम्पूर्ण विश्व में अपनी एक पहचान स्थापित की।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सी.एन.सिंह ने अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में समस्त कर्मचारियों को नवीन जिंदल जी के जन्म दिवस की 53वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाइयाॅ व शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि श्री नवीन जी को एक सफल उद्यमी, राष्ट्रभक्त, श्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ साथ कुशल राजनयिक है। स्टील व ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में देश को अभूतपूर्व योगदान दिया है, साथ ही साथ वे सामुदायिक विकास व समाज कल्याण के प्रति सदैव समर्पित रहें है। उन्होनें स्ट्रीम आॅनरशीप के साथ ’बेटर देन बिफोर’ को लक्ष्य बनाकर कार्य सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि उनकी इस सफलता को कायम रखते हुए दृढ़संकल्प व पूर्ण समर्पण के साथ जेएसपीएल समूह को सफलता के नव शिखर पर पहुंचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें, उनके जन्मदिवस पर यहीं उनके लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार होगी। कार्यक्रम के अवसर पर श्री आर.पी. पाण्डेय, श्री सुदीप सिन्हा, के साथ साथ समस्त विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री राजेश रावत ने किया।


वहीं संध्या काल में जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार के प्रथम वर्षगाॅठ पर बच्चों द्वारा विविध साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री सी.एन.सिंह, कार्यपालन निदेशक, जेपीएल तमनार, श्री अतुल डाण्डेकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री दीपक डनसेना, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, डाॅ. पुनिता राजलक्ष्मी, अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति, रायगढ़, श्री ओम प्रकाश जी, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री पूर्णंेश कुमार देवंागन, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, प्रेरणा महिला क्लब, जेपीएल तमनार की समस्त सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को प्रथमतया श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, सीएसआर ने सम्बोधित करते हुए जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार के वर्षभर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुत उम्मीदों एवं विश्वास के साथ श्रीयूत श्री नवीन जिंदल जी के जन्म दिवस 09 मार्च के अवसर पर 2022 को 100 बालक एवं बालिकाओं के लिए जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार की स्थापना की गई। विपरित परिस्थितियों के बावजूद संस्थान के उच्च प्रबंधन के भरपूर सहयोग से रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले से अनाथ बच्चों का सर्वें कर चिल्ड्रन होम की शुभारंभ की गई।

आज संस्थान के इन बच्चों को उनके घर से दूर घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराने में हम सफल हुए हैं। ये बच्चें शिक्षा, क्रीडा, सांस्कृतिक गतिविधियों में अन्य बच्चों से कंधा से कंधा मिलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगें। उन्होनें जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार के बेहतर संचालन के जेएसपी समूह के चेयरपर्सन श्री नवीन जिंदल जी, चेयरपर्सन जेएसपी फाउण्डेशन श्रीमती शालू जिंदल जी, श्री सी.एन.सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं जिला बाल संरक्षण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को उनके बेहतर सहयोग के धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री अतुल डाण्डेकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में आये अभूतपूर्व विकास निःसंदेह प्रशंसनीय हैं। उन्होनंे जेएसपी फाउण्डेशन द्वारा इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा प्रयासों को स्तुत्य बताते हुए आभार ज्ञापित किया।

डाॅ. पुनिता राजलक्ष्मी ने अपने समबोधन में कहा कि ये बच्चे प्रतिभाशाली हैं, इन्हें सही मार्गदर्शन कर जेएसपी फाउण्डेशन ने अपने सामाजिक सरोकारों का बेहतर उद्धहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सी.एन.सिंह ने कहा कि इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार सदैव प्रतिबद्ध है। इन बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़कर इनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगी। इस दौरान श्री सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रशंसा की। इस अवसर पर जिंदल चिल्ड्रन होम के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई, जिसे सभी ने सराहा। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सुश्री बिजेता राना, अधिक्षिका, बालिका, जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार ने किया।

Related Posts