भोजन और पानी की तलाश में गांव पहुंचा बायसन, मौके पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़, वन विभाग ने वापस जंगल में खदेडा, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

बलौदाबाजार। गर्मी लगते ही जंगलों में पानी और भोजन की कमी के चलते वन्य प्राणी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख करना शुरू कर देते हैं इसी क्रम में आज एक बायसन रिहायशी इलाके में पहुंच जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बायसन को वापस जंगलों में खदेडने में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह भोजन व पानी की तलाश में जंगल से गांव निकलकर एक बायसन रिहायशी इलाके में पहुंच गया। दहशत के साये में भी बायसन को देखने भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।


बताया जा रहा है कि बायसन बारनवापारा अभ्यारण्य जंगल से भटककर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम दशरमा में पहुंच गया था। वन विभाग को मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर बायसन को वापस जंगल में खदेडने विभाग जुटी रही और कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे वापस जंगल की ओर खदेडा जा सका।


विदित रहे कि गर्मी के शुरू होते ही जंगलों में रहने वाले वन्य प्राणियों के लिये पानी और भोजन की तलाश में दर-दर भटकना पड़ता है। इस स्थिति में कई बार गर्मी के ही दिनों में वन्यप्राणियों की मौत के खबरें अक्सर सामने आते रही है। कई बार ऐसा भी होता है कि जंगल से भटककर गांव या शहर की तरफ आने वाले वन्य प्राणियों के शिकार कर लिये जाते हैं या फिर वे कुत्तांे हमलों से उनकी मौत भी हो जाती है।


वन्यप्रेमियों की मानें तो वन विभाग के द्वारा गर्मी के दिनों में भी वन्य प्राणियों के लिये जंगलांे में ही भोजन व पानी की व्यवस्था कर दी जाये तो जंगलों में रहने वाले वन्य प्राणी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और न ही वे जंगलों से निकलकर बाहर आएंगे और ऐसे लगातार होनें वाली घटनाओं को रोका भी जा सकता है।

Related Posts

Leave a Comment