सटोरियों पर नगर कोतवाल हुए सख्त, अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से पकड़े गये 07 आरोपी

by Kakajee News

रायगढ़। शहरी क्षेत्र में चल रहे सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नगर कोतवाल ने सख्ती बरतते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर सात सटोरियों को पकड़ा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, शहर में क्राईम कन्ट्रोल के लिये एक सिर से असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही किया जा रहा है । थाने के सभी स्टाफ की मीटिंग लेकर जुआ-सट्टा, अवैध शराब, अवैध कबाड़ पर निगरानी रखने निर्देशित किया गया । उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार माइनर एक्ट की कार्यवाही करने विवेचकों को कहा गया है जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके । इसी क्रम में पिछले दो दिनों से शहर में अलग-अलग विवेचकों की टीम द्वारा सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया है । इन दो दिनों में ढिमरापुर चौक, संजय काम्प्लेक्स, राजापारा रायगढ, डेली मार्केट रायगढ, इंदिरानगर, धांगरडिपा में मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर 07 लोगों को सट्टा-पट्टी व नगदी रकम ₹8,450 के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों पर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्यवाही दौरान ढिमरापुर चौक रायगढ में संतोष रात्रे पिता स्व जनक राम रात्रे उम्र 32 साल साकिन ढिमरापुर ,संजय कामप्लेक्स रायगढ़ में बशीर खान पिता बदरू हुसैन उम्र 32 साल साकिन छैयाभुईया होटल संजय काम्पलेक्स ,राजापारा रायगढ़ में बाबा दुबे पिता केशव दुबे उम्र 42 साल साकिन राजापारा , डेली मार्केट रायगढ में मोह. कलिम पिता मोह शरीफ उम्र 48 साल साकिन बाजीराव पारा चौकी जुटमिल , इंदिरानगर में आकाश बरेठ , धांगरडिपा में बैजू यादव एवं इंदिरानगर में श्रीमती रीना राव सट्टा-पट्टी लिखते पकड़े गये । सट्टा छापेमारी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, नंदू सारथी, समुंद रनकर, आरक्षक हेमन पात्रे एवं लखेश्वर पुरसेठ शामिल थे ।

Related Posts

Leave a Comment