रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों को पकडने के लिए विशेष टीम बनाया गया है।
जिसमें सारंगढ के एसडीओपी जितेन्द्र खूँटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वाहन व अन्य कई प्रकार के चोरों को गिरफ्तार करने विशेष रूप से सर्चिंग किया जा रहा था।
पुलिस को मुखबिर से यह सुचना मिली की सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी में एक व्यक्ति बाईक बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा जिस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से ग्राम मकरी पहुँचकर घेराबंदी करके खगेश पटेल पिता साहेबलाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बगराईल थाना डभरा जिला जाजंगीर चाम्पा को धर दबोचा तथा उससे कडाई से पूछताछ करने पर एक स्कूटी सारंगढ के प्रतापगंज तथा अन्य अपने गृह ग्राम मे रखना स्वीकार किया जिससे कुल सात नग स्कूटी कूल मूल्य लगभग तीन लाख रुपये का स्कूटी बरामद किया गया है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 41(1-4) जा फौ 379 के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे एस आई के के पटेल प्रधान आरक्षकगण जगदीश जायसवाल टीकाराम खटकर आरक्षकगण पुष्पेन्द्र जाटवर जयराम साहू विमल जांगडे विकास पटेल शामिल थे।
256
