कोतरा रोड़ रेलवे फाटक के पास फिर हुई सड़क दुर्घटना, दो साल मासूम की मौत, माता-पिता घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

by Kakajee News

रायगढ़। शुक्रवार की शाम कोतरा रोड थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते एक बाईक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार एक मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कलमी गांव निवासी बाईक सवार पति-पत्नी व उसके बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दुर्घटना में दो साल के मासूम बच्चे मोक्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता को गंभीर चोट आने की वजह से स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से रायगढ़ जिला अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Posts