सांगीतराई में स्टे के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण, शहर में पैर पसार रहे भू-माफियाओं की लगाम कसने में नाकाम प्रशासन

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ शहर से तारो तरफ एक लंबे अर्से से भू-माफिया सक्रिय हैं उनके द्वारा लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसे औन पौने दामों में बेचा जा रहा है और प्रशासन जमीनों की इस खरीदी बिक्री पर रोक लगा पाने में असमर्थ है। ऐसा ही एक मामला शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र सांगीतराई का जहां अवैध निर्माण में स्टे लगने के बावजूद एक बार फिर से उस स्थल पर काम चालू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले शहर के जूटमिल क्षेत्र के सांगीतराई में 20 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की खबर को मीडिया से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद तहसीलदार लोमस मिरी और नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, आरआई श्रीनिवास पटेल, रामनिवास पटेल, पटवारी मनहरण देवांगन और पुष्पा राठिया मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां जांच के दौरान एक दो नही बल्कि कई लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करना पाया गया। इसके बाद यहां हो रहे अवैध कब्जे को पूरी तरह बंद करवाते हुए स्टे लगा दिया गया था। कुछ दिन बीत जाने के बाद भू-माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं और उस स्थल पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
बहरहाल अब देखना यह है कि लगातार सरकारी जमीनों में हो रहे कब्जे को बचा पाने में नाकाम प्रशासन अब यहां किस प्रकार की कार्रवाई करता है।

Related Posts