कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बांगों पुलिस थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ( ए एस आई ) नरेन्द्र सिंह परिहार के अंधे कत्ल के आरोपी को पकड़ने में कोरबा पुलिस को सफलता मिल गई है। विगत 09 एवं 10 मार्च 2023 के दरम्यानी रात को ए एस आई नरेन्द्र सिंह परिहार की थाना के समीप बैरक में धारदार हथियार से क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी।
ए एस आई की हत्या से थाना प्रभारी बांगो द्वारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों को सूचना दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, सायबर सेल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बी एन मीना द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रकरण में थाना बांगो में अपराध क्रमांक 46 / 2023 धारा 458, 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी को पकड़ने टीम गठित किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड कोरबा एवम बिलासपुर की सयुंक्त सायबर टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई। मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर रही थी। सयुंक्त सायबर टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही थी। साइबर टीम द्वारा घटना का समय जो रात्रि 12 बजे से सुबह 06:30 बजे के बीच का होने से उस समय का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था जिसमें विश्लेषण के आधार पर संदेही करण गिरी को आईडेंटिफाई किया गया।
संदेही करण गिरी को तलब कर पूछताछ किया गया जो पहले घटना करने से इंकार करता रहा फिर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया। उसने बताया कि मृतक ए एस आई नरेन्द्र सिंह परिहार ने उसे माह दिसम्बर में शराब प्रकरण में जेल भेज दिया था। उसे करीब 15-20 दिन जेल में रहना पड़ा था। उसने बताया कि दिनांक 08/03/2023 को होली त्योहार में मोहल्ला में डीजे बजाकर होली त्योहार मना रहे थे तब थाना से ए एस आई नरेन्द्र सिंह परिहार आकर रात्रि 09:30 बजे डीजे बंद कराकर डीजे थाना ले गया था तथा दूसरे दिन दिनांक 09.03.2023 को रात्रि 09:30 बजे तक पुलिस वाले डी जे बजाकर होली मना रहे थे, जिसमें परिहार साहब भी शामिल थे जिसे देखकर आक्रोशित होकर आज रात को मर्डर कर के रहूंगा कहकर पुलिस वालों का आना जाना बंद हो जाने के बाद, सूनसान पाकर परिहार साहाब के कमरा के दरवाजा को खटखटाया जैसे ही परिहार साहब दरवाजा खोले तब मुझे ढंग से होली नहीं मनाने दिये और जेल भेज दिये कहकर आक्रोशित होकर मर्डर करने के लिये टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर परिहार साहब को मारकर वहां से भाग गया। घटना कारित करने के बाद नदी के पास झाड़ी में टंगिया को छिपा दिया था जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया। घटना में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, निरीक्षण घटना स्थल, पीएम रिपोर्ट, जप्तशुदा टांगी, कपडा एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी करन गिरी पिता राजकुमार गिरी उम्र 25 वर्ष साकिन ठिहाईपारा बावापारा कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर लिया गया है।