NH में ट्रक और कार की टक्कर, कार में सवार चालक की मौत

by Kakajee News

बालोद । जिले के कुसुमकसा NH- 930 मुख्य मार्ग में ग्राम जमही के पास बारह चक्का ट्रक और कार में जबर्दस्त टक्कर हो गया जिसमे कार के सामने वाली हिस्से का परखच्चे उड़ गया। कार में सवार चालक की मौत हो गई दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार का सामने का हिस्सा बैठ गया कार चालक कार में फंस गया था जिसे बाहर निकाल कर 108 की मदद से बालोद जिला अस्पताल लाया गया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया जिसके बाद पुलिस अब मामले में मार्ग कायम कर जांच कर रही है पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बालोद कुसुमकसा मुख्य मार्ग में ग्राम जमही के पास ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीई 3911 और कार क्रमांक सीजी 09 0330 में जबर्दस्त भिड़ंत हो गया। कार चालक गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम कानाकोट से कुसुमकसा में अपने मामा के घर आए थे। आज दोपहर में कार चालक खेमराज 21 वर्ष कुसुमकसा से बालोद की ओर से आ रहा था इस बीच जमही के पास सड़क में कार और ट्रक की टक्कर होने से कार चालक की मौत हो गई।

Related Posts