पुसौर।शासकीय हाई स्कूल गढ़उमरिया मे वार्षिकोत्सव के साथ अध्ययनरत बच्चों द्वारा दसवीं कक्षा के बच्चो को नवमीं कक्षा के बच्चो द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें शारदा वंदना निलाम्बर प्रसाद पटेल व्याख्याता के द्वारा प्रस्तुत किया गया । स्वागत गीत की प्रस्तुति लक्ष्मी एवं चांदनी के द्वारा दी गयी इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे ओडिया गीत , स्वागत गीत , एकांकी , एकल नृत्य आदि के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में गुब्बारा फेक, कंचा डालो , एक तिल्ली से मोमबत्ती जलाना, कागज से चिट निकालकर विभिन्न प्रकार के गतिविधि करवाया गया जिसके कारण बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
टाप टेन में ज्योती मेहर ने बनायी थी जगह
विदित हो गढ़उमरिया हाई स्कूल विद्यार्थी कुमारी ज्योती मेहर ने सत्र 2021-22 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में टॉप टेन मे जगह बनाकर गढ़उमरिया एवं अंचल का नाम रोशन किया है उसी प्रकार टॉप टेन मे जगह बनाने के लिये प्राचार्य सुरंजना रावत द्वारा बच्चों को शुभाशिष देते हुये आवश्यक टीप्स दिया गया ।
इनके द्वारा संबोधित किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संस्था के प्राचार्य सुरंजना रावत एवं वरिष्ठ ब्याखाता श्री निलाम्बर प्रसाद पटेल ,झनक राम चौधरी एवं भागीरथी प्रधान द्वारा संबोधित करते हुये बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया , विषय शिक्षक सुलेखादास , रेखारानी सोनवानी एवं बिन्देश्वरी देवागन के द्वारा बच्चों को समझाते हुये संबोधित किया गया, माध्यमिक शाला गढ़उमरिया के प्रधान पाठक महेन्द्र कुमार बंजारे एवं भावना गुप्ता मैडम जी के द्वारा बच्चों को शुभाशिष प्रदान करतें हुयें कार्यक्रम को संबोधित किया गया संकुल शैक्षिक समन्वयक गढ़उमरिया मुरलीधर गुप्ता जी के द्वारा संबोधित करते हुये टाप टेन में आने के लिये शुभकामना दिया गया ।
दसवीं के बच्चों को नवमी कक्षा के बच्चो द्वारा उपहार भेट करते हुये विभिन्न कार्यक्रमो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर हाई स्कूल गढ़उमरिया एव माध्यमिक शाला गढ़उमरिया के सभी शिक्षक व कार्यालिन स्टाप उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवमी के छात्र शिवानी पंडा एवं अनिता साव के द्वारा किया गया ।उपरोक्त्त जानकारी सी ए सी गढ़उमरिया मुरलीधर गुप्ता के द्वारा दिया गया।
