करंट से मरे दोस्त का शव छिपाने जंगल में दफनाया, कब्र खोदकर हुई शिनाख्त, तीन आरोपी जेल दाखिल, घरघोड़ा के लाूबडांड क्षेत्र की घटना

by Kakajee News

रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र में चल रहे रेलवे लाइन निर्माण के कार्य में लगे विद्वत तार को चोरी करने के प्रयास के दौरान दोस्त की करंट से मृत्यु हो जाने पर पुलिस से उसका शव छिपाने तीन दोस्तों ने मिलकर मृतक के शव को जंगल में ले जाकर दफना दिया। घटना की जानकारी मिलने पर शव को कब्र से खोदकर निकलवाया गया और शिनाख्ती के पश्चात पुलिस ने मृतक के तीनों दोस्तों को गैर ईरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त की शाम 4 बजे राम सिंह, परदेशी, त्रिलोचन, तिलक चारो एक साथ दुल्हा पहाड करील तोडने गये शाम तक वापस घर नही आने पर खोजबीन किये कोई पता नही चलने पर 31 अगस्त को प्रार्थिया फुल कुमारी सिदार के लिखित रिपोर्ट पर गुम इंसान 32.21 कायम कर पता तलाश में लिया गया गुम इंसान राम सिंह के पता तलाश दौरान संदेही परदेशी पटेल, तिलक राम सिदार से पुछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि घटना 29 अगस्त को लांबडांड के पास विस्तारित रेल्वे लाईन ट्रेक के खम्भा में लगे रेल्वे विद्युत तार को चोरी करने का योजना बनाये और राम सिंह को रेल्वे विद्युत प्रवाहित तार को काटने खम्भा में चढने हेतु प्रोत्साहित कर रेल्वे ट्रेक खम्भा में विद्युत तार में बिजली करेंट प्रवाहित जानते हुए राम सिंह को रेल्वे ट्रेक खम्भा के तार को काटने चढाने से राम सिंह बिजली करेंट के चपेट में आने एवं जलने एवं नीचे गिरने से मृत्यु होने पर आरोपियों द्वारा मृतक के शव को रेल्वे ट्रेक से उठाकर खर्रीपतरा जंगल घरघोडी में लाकर गढढे में दफना दिया था।

पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा होनें के बाद आरोपीयों द्वारा साक्ष्य छुपाने मृतक के शव को रेल्वे ट्रेक से उठाकर जंगल में लाकर शव को दफनाने का अपराध कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है और आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर शव को कब्र से निकलवाकर उसकी शिनाख्ती करवाई गई तत्पश्चात तीनों आरोपियों परदेशी पटेल पिता तीजराम पटेल उम्र 32 वर्ष, तिलक राम सिदार पिता दुबराज सिदार उम्र 45 वर्ष, त्रिलोचन राठिया पिता हरि सिंह राठिया उम्र 35 वर्ष, सभी साकिनान बेलडीपा घरघोडी, थाना घरघोडा को धारा 304, 201, 34 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Posts