रायगढ़। मवेशी तस्करी के मामले में मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों से 9 नग मवेशी जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर नारायणपुर पुलिया के पास पीकअप वाहन को पकड़ा गया जिसमें क्रूरतापूर्वक 09 कृषिधन मवेशियों को ठूंस -ठूंस रखा गया था।
वाहन को पीकअप वाहन का चालक काफी तेज चला रहा था, जिससे वाहन में लोड़ मवेशी हलाकान होकर क्रूरतापूर्ण आचरण कर रहे थे, जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर ड्रायवर गुलशन राठिया पिता रघुवर राठिया उम्र 19 वर्ष साकिन डूमरपाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा, मवेशी मालिक अशोक यादव पिता सीताराम यादव उम्र 45 साल साकिन डूमरपाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा का होना बताया। दोनों को मवेशी के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज पेश करने में असक्षम रहे।
आरोपियों का कृत्य धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 के तहत दण्डनीय होने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र साय, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, आरक्षक प्रहलाद भगत, हिलायुरूस तिर्की, जोन प्रकाश टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।