केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रदेश के समस्त जिला, नगर, ब्लॉक मुख्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सत्याग्रह का आयोजन किया गया। धमतरी जिला के भखारा ब्लाक में भी सत्याग्रह का आयोजन किया गया । भखारा के महात्मा गाँधी के प्रतिमा के सामने कांग्रेसी सैकड़ो की सख्या में बैठकर सत्याग्रह कर विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ जताया । धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीड़ पराई जाने रे का गायन करते हुये अहिंसात्मक सत्याग्रह किया ।
इसमें भखारा ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ,जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू, सभापति गोविंद साहू ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू ,महामंत्री होमेद्र साहू ,nsui ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ साहू और प्रवीण कोसरे मौजूद रहे । इस दौरान महामंत्री होमेन्द्र साहू ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म करने का षड्यंत्र रचा हैं। सदन से लेकर सड़क तक राहुल गांधी देश की जनता का आवाज उठाते हैं। हर वर्ग के साथ न्याय की बात करते हैं जो मोदी सरकार की असफलताओं को आईना दिखाते हैं और यही बात मोदी सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। मुकेश कोसरे राजू साहू ने बताया कि देश की जनता ने भाजपा को 303 सांसद दिए हैं जो देश हित में बात करेंगे लेकिन दुर्भाग्य की बात है यह 303 सांसद मिलकर देश की जनता की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिए और उनके सदस्यता समाप्त करा कर उन्हें चुप कराने का षड्यंत्र रचे हैं लेकिन वह असफल रहेंगे। राहुल गांधी जननेता है जो संसद से लेकर सड़क तक किसानों, नौजवानों, महिलाओं की हक की बात करते है, देश की ख़स्ता हालात और बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था और मोदी सरकार की असफल योजनाओं पर जनता की आवाज उठाते हैं और उठाते रहेंगे।
कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने बताया कि मोदी सरकार यह भूल जाती है कि सरकार के सबसे बड़ा विपक्ष जनता होता है और उसी जनता की आवाज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उठा रहे थे अगर मोदी सरकार यह सोचती है क्यों राहुल गांधी को चुप करा कर जनता की आवाज को दबा देंगे तूने इस बात को याद रखना चाहिए 2024 के चुनाव में यही जनता मोदी भाजपा के खिलाफ मतदान कर अपनी आवाज बुलंद करेगी और तानाशाही सोच कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।