एक करोड़ की धान खरीदी घोटाला उजागर, आदिम जाति सहकारी समिति बांदे का मामला

by Kakajee News

आदिमजाति सहकारी समिति बांदे लेम्पस अंतर्गत कुल 9 धान संग्रहण केन्द्र बनाए गए थे , जिसमे बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है, धान उपर्जन केंद्र में धान खरीदी की समाप्ति हो चुकी है, कुल 2 लाख 92 हजार क्विंटल धान खरीदी किया गया था जिसका करीवन 11 करोड़ 15 लाख रुपए है जिसमें से लगभग 4 हजार किवंटल धान उपार्जन केन्द्रों से ही गायब हो गए है, और केन्द्र प्रभारी द्वारा सटेज होने का हवाला दिया जा रहा है,हमने जब समिति के प्रबंधक से जानकारी चाही तो गोल मोल जवाब देकर करवाई करने की बात कही गई अब देखना होगा विभाग इस पर क्या कार्रवाई करते है।

आपको ज्ञात हो कि बांदे लेम्पस समिति हमेशा सुर्खियों में रही, केंद्र प्रभारी चयन से लेकर धान संग्रहण तक कोई शिक़ायत होती रही पर समिति प्रबंधक हमेशा कार्यवाही के हवाले देते रहते हैं,अब देखना है शासन प्रशासन क्या एक्शन लेते हैं,वही छोटेबेठिया केंद्र में 40 लाख की धान नही पाया गया जो धान गायब है,धान खरीदी केंद्र पर प्रभारी पर आरोप बांदे लैम्प्स के पीव्ही 92 का मामला सामने उजागर हुई जांच जारी है।

Related Posts