धमतरी । कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नगरीय ब्लाक में स्थित कन्या छात्रावास में कोरोना बम फूटा है जहां एक साथ 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित हुई है। सभी छात्राओं को छात्रावास में ही क्वारंटाईन बनाकर आइसोलेट किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के कन्या छात्रावास में कोरोना फूटा बम फूटा है जहां छात्रावास की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित हुई है। एक साथ 11 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद से नगरी ब्लाक में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।
बताया यह भी जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग छात्राओं के संपर्क में आये हुए लोगों के भी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अन्य जानकारी के मुताबिक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 18 तक पहुंच गई है। छात्रावास के 11 छात्राओं के कोरोना संक्रमित होनें के बाद सभी छात्राओं को छात्रावास में ही क्वारंटाईन बनाकर आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है।
