रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा युवक ने पत्नी और दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन इस पर राजनीती शुरू हो गई है द्य भाजपा ने आत्महत्या पर जाँच टीम बनाई जो जाँच कर रिपोर्ट सौपेंगी। वही कांग्रेस इसमें भाजपा को राजनीती न करने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सामरबार में सामूहिक आत्महत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने एक 06 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
यह समिति संबंधित स्थानों का शीघ्र दौरा कर इस घटना से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पहाड़ी कोरवा दंपति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ रोजगार के अभाव एवं भूख के कारण मौत को गले लगा लिया, जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए व छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के लिए अत्यंत शर्मनाक है। उनका कहना है कि रोजगार की अभाव में राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र पहाड़ी कोरवा आदिवासी अपने बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर झूल मौत को गले लगा लिए। इसके लिए पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट भूपेश सरकार दोषी है।
इधर कांग्रेस ने नारायण चंदेल के आरोप पर कहा कि भाजपा इस पर भी राजनीती न करे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जांच टीम भेजे हैं, बिना जांच टीम के आरोप लगा दिए द्य पहले से मन बना लिया भाजपा की रिपोर्ट आ गए क्या बिना रिपोर्ट के चंदेल बोलने लग गया।
वही मंत्री रविंद्र चैबे ने कहा बहुत दर्दनाक और विभत्स है, जांच कमेटी गठित की गई है, जांच की जाएगी। भाजपा इसमें राजनीति ना करें। चावल मुक्त में लगातार दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ में शासन योजनाए है उनके पास दस्तावेज है। इसका मतलब इसका भुखमरी से उसकी मौत नहीं हुआ ,किन कारणों से मौत हुई है यह जांच का विषय है।